जाली पासपोर्ट व आधार कार्ड के साथ म्यांमार निवासी काबू (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 05:38 PM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर(पंकेस): गलत रिहायशी दस्तावेज बताकर पासपोर्ट बनाने के मामले में सुजानपुर पुलिस ने एक विदेशी नागरिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरकृष्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक अपनी पहचान लला खान पुत्र अब्दुल खान निवासी माधोपुर बता रहा है। वह हकीकत में दूसरे देश का नागरिक है जोकि 2008 में अपने परिवार सहित झबाल (तरनतारन) क्षेत्र में बॉर्डर क्रॉस करता पकड़ा गया था।

इस मामले में वह 2013 में सजा काटकर बाहर प्रवैंशन पर आया हुआ था तथा इन दिनों माधोपुर कैंट में किसी के घर किराएदार बनकर रह रहा था। यहां पर उसने अपनी असली पहचान बदलकर छद्म नाम बताकर पासपोर्ट व आधार कार्ड जैसे बहुमूल्य दस्तावेज भी बनवा लिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर डिफैंस रोड टी प्वाइंट पर लगाए नाके दौरान उक्त विदेशी नागरिक को पकड़ लिया तथा जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना असली नाम व पहचान सैदुल अमीन पुत्र सोना अली निवासी गांव कुइरबिल (म्यांमार) के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जाली पासपोर्ट व आधार कार्ड भी बरामद कर लिया हैै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News