मशहूर Body Builder  घुम्मन ने कर दिया बड़ा ऐलान, एक Post से मची हलचल

punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 10:25 AM (IST)

पंजाब डेस्क: मशहूर बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर घुम्मन ने अब पंजाब की राजनीति में कदम रखने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट सांझा की है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह 2027 के विधानसभा चुनावों में भाग लेंगे।

PunjabKesari

घुम्मन ने लिखा," वह लोगों की सेवा करना चाहते हैं और पंजाब की युवा पीढ़ी को सही दिशा देना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे जल्द ही किसी बड़ी पार्टी से या फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि वरिंदर घुम्मण जालंधर से संबंध रखते हैं।

उनके मुख्य चुनावी मुद्दे होंगे:
पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना
नशे के खिलाफ युवाओं को संगठित करना
खेलों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना

वरिंदर घुम्मण की राजनीति में एंट्री ने पंजाब के युवाओं के बीच चर्चा  तेज कर दी  है, खासकर उन लोगों में जो फिटनेस, खेल और सामाजिक बदलाव के प्रति रुचि रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News