मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): कबूतरबाजी और ठगी के एक मामले में जेल में बंद पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने पासपोर्ट रिन्यू करवाने को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
दलेर मेहंदी के वकील ने केंद्र सरकार को मामले में पार्टी बना पुन: याचिका दाखिल की जिस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में 2 फरवरी को सुनवाई होगी।