बुरे फंसे मशहूर सिंगर Mika Singh, मिली ये सख्त Warning, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 10:10 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पॉप सिंगर मीका सिंह नए विवाद में फंस गए है। दरअसल, कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की तस्वीर पर टिप्पणी को लेकर पॉप सिंगर मीका सिंह को कानूनी नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। 

सुकेश ने जेल से भेजे गए एक पत्र में भी मीका सिंह को चेतावनी दी है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक द्वारा सार्वजनिक किए गए एक पत्र के जरिए चेतावनी भेजी है। सुकेश ने लिखा, ‘‘मीका, मैं समझ गया कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे पहले कहानी यह है, आप इस पर कमैंट करने में सक्षम नहीं हैं कि जैकलीन के लिए क्या अच्छा है, मुझे आपके कमैंट के बारे में पता चला, पहले अपने आप को देखें, आप अच्छे नहीं हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, सब खुला है, लेकिन आपके पास बहुत सारा कचरा है, खासकर महिलाओं के साथ आपके आचरण।’’

सुकेश ने लिखा, ‘‘मीका, बेहतर होगा कि आप अपनी रिस्पैक्ट और डिग्निटी की रक्षा करें और दूसरे लोगों की लाइफ में झांकना बंद करें। मेरे दोस्त, अगली बार तुम्हें ऐसी सलाह नहीं मिलेगी, तुम्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे, तुम्हारा कचरा खुले में और उजागर हो जाएगा और ढेर सारे कानूनी मुकद्दमे चलेंगे, जिससे तुम दिवालिया हो जाओगे, मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं, मिस्टर मीका सिंह।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News