विवादों में घिरे मशहूर Singer रंधावा ब्रदर्स, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 03:34 PM (IST)

जालंधर:  सभ्याचारक सिंगर रंधावा ब्रदर्स को उस समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जब लड़की के मामले को लेकर दोनों भाई बटाला डी.एस.पी. कार्यालय पहुंचे। तभी उक्त लड़की के परिजन भी भारी भीड़ में जुट गए और दोनों गायक भाइयों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने में हंगामा करने लगे। वहीं बटाला पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों के बयान सुने गए। 

जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई। जब डी.एस. पी. के दफ्तर अंदर बैठे दोनों भाइयों का बयान लेने के लिए पत्रकारों ने बताचीत करनी चाही तो रम्मी रंधावा ने कुछ भी  बोलने से साफ इंकार कर दिया और ये पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गए। उक्त लड़की की मां हरजीत कौर ने कहा कि  रम्मी रंधावा और प्रिंस रंधावा पंजाबी संस्कृति के कई गाने गाते हैं लेकिन वे खुद संस्कृति से पीछे हटकर गलत काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंस रंधावा, जो पहले से शादीशुदा हैं लेकिन वह मेरी  शादीशुदा बेटी को अपने साथ रख रहा है।  प्रिंस मेरी बेटी की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करने पर लगा हुआ है।  न तो हमें अपनी बेटी से मिलने देता है और न ही उसके बच्चों से मिलने और हमें धमकी भी दी जाती है। हरजीत ने कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए।

डी.एस.पी. ललित कुमार ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि उक्त लड़की बालिग है और वह अपनी मर्जी से अपने गायक ब्रदर्स प्रिंस रंधावा के साथ रह रही है।आज इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों की बात सुनी गई. बाकी जांच के दौरान जो भी जरूरी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News