फीस के पैसे नहीं दे पाया किसान,बेटे ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:07 AM (IST)

जैतोः गांव रामूवाला(डेलियांवाली) में कॉलेज की दाखिला फीस न भर पाने से दुखी किसान कौर सिंह के बेटे गुरप्रीत सिंह(18 )ने आत्महत्या कर ली। करीब डेढ़ एकड़ के मालिक कौर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनपर बैंक का करीब 2 लाख का कर्ज है। उन्होंने बताया कि बेटे की बीए के सैकेंड समैस्टर में दाखिले के लिए पैसों की जरुरत थी लेकिन कोशिश के बावजूद उन्हें पैसा नहीं मिल रहा था। इस मुसिबत कारण गुरप्रीत कई दिन से परेशान रह रहा था। मंगलवार को वे घर से कह कर गया कि खेत जा रहा है लेकिन 2 घंटे बाद खबर आई कि उसका शव पेड़ से लटक रहा है जिसके बाद परिवार सदमे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News