कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष दौरान आई बुरी ख़बर, नौजवान किसान की अचानक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 06:26 PM (IST)

मोहालीः  यहां के पास के गांव रायपुर कलां के नौजवान किसान जतिन्दर सिंह (34) की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 

मृतक नौजवान किसानों के संघर्ष में सिंघु बार्डर पर गांव रायपुर कलां के निवासियों की तरफ से चलाए जा रहे लंगर में सेवाएं निभाता आ रहा था। गत रविवार को ही लगातार 20 दिन सिंघु बार्डर पर लगाने के बाद वापिस आया था। गांव के किसान नेता लखमीर सिंह ने बताया कि जतिन्दर सिंह की आज सुबह मौत हुई।

 मृतक किसान जतिन्दर सिंह की पत्नी और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी बूढ़ी माता और 9 वर्षीय पुत्र का इकलौता सहारा था। उन्होंने सरकार से मृतक नौजवान के परिवार को 5 लाख की मुआवज़ा राशि और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। उधर नौजवान किसान जतिन्दर सिंह की इस तरह हुई अचानक मौत के बाद इलाके में शोक की लहर पाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News