पी.एम. मोदी की रैलियों को लेकर किसान संगठनों ने किया यह ऐलान, दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 08:15 PM (IST)

अंमृतसर (दलजीत शर्मा) : किसान मजदूर संगठनों की तरफ से पंजाब में प्रधानमंत्री की होने वाली 14, 16 और 17 फरवरी को चुनावी रैलियों के विरोध में तीनों ही दिन शहरों, कस्बों में मार्च करके पुतले फूंक रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया किया गया है। इसके अलावा भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवारों का भी विरोध किए जाने का फैसला लिया गया है। किसान-मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नूं और जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि आज हुई मीटिंग में फैसला किया गया कि किसान मजदूर विरोधी प्रधानमंत्री को पंजाब में आने का कोई नैतिक हक न होने के कारण 14, 16 और 17 फरवरी को जालंधर, पठानकोट और अबोहर में हो रही चनावी रैलियों के विरोध में पंजाब भर के शहरों और कस्बों में मार्च करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके जाएंगे और सड़कें रोक कर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। भाजपा, लोक कांग्रेस और सयुंक्त अकाली दल ढींडसा के गठजोड़ के किसी भी उम्मीदवार का भी विरोध किया जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तरफ से किसान जत्थेबंदियों के साथ 9 दिसंबर को लिखित समझौता करके 6 मांगें मानने का सहमति पत्र दिया गया था, जैसे 23 फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने के लिए समिति का गठन करना, जिसमें किसानों के मैंबर भी शामिल होंगे, 743 शहीद हुए किसानों को शहीद मानना और उनके परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने, दिल्ली आंदोलन दौरान किसानों मजदूरों पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा और अन्य राज्यों की पुलिस की तरफ से डाले केस वापस लेना, लखीमपुर खीरी अध्याय के दोशी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करके गिरफ्तार करना आदि के इस सहमति पत्र पर कोई अमल नहीं हुआ। इस मौके पर नेता सविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह सभरा, जसबीर सिंह बोनी स्त्री, गुरबचन सिंह चबा, हरप्रीत सिंह सिद्धवें, गुरलाल सिंह पंडोरी, रणजीत सिंह कलेर बाला, राणा रणबीर सिंह, सतनाम सिंह मानोचाहल आदि भी शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News