पंजाब में अब इस भाजपा नेता को किसानों ने घेरा, गाड़ी पर बरसाई लाठियां (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 02:28 PM (IST)

पटियाला: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है। इसके चलते हर जगह भाजपा नेताओं का विरोध किया जा रहा है। पटियाला में भी उस समय किसान और भाजपा नेताओं के बीच टकराव के हालात बन गए, जब बड़े भाजपा नेताओं की मीटिंग चल रही थी। इस घटना दौरान डी.एस. पी. की गाड़ी पर किसानों द्वारा लाठियां भी चलाई गई। पुलिस ने मुश्किल के साथ भाजपा नेता गुरतेज ढिल्लों को अपनी गाड़ी में बिठाया और वहां से ले गए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार पटियाला में भाजपा नेताओं की मीटिंग रखी गई थी। मीटिंग में भाजपा नेता गुरतेज ढिल्लों भी पहुंचे तो इस बात की किसानों को भनक पड़ गई। इसके बाद किसान मीटिंग वाली जगह पर पहुंच गए।
PunjabKesari
किसानों ने मांग की कि जब तक तीनों कृषि कानून भाजपा की तरफ से वापस नहीं लिए जाते, तब तक वह भाजपा का विरोध करेंगे। इस दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए और किसान और भाजपा नेता एक -दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लग पड़े।

PunjabKesari

मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से दोनों गुटों को समझाया लेकिन खबर लिखे जाने तक भी हालात तनावपूर्ण बने रहे। बता दें कि 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News