किसान यूनियन ने महिला तहसीलदार बनाया बंधक, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 06:48 PM (IST)

बठिंडा  (विजय): बठिंडा  (विजय): भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान जगतार सिंह पुत्र जरनैल सिंह विरुद्ध नायब तहसीलदार भगता भाईका की हाजरी लगाने के लिए पिछले 9 दिन से धरना दिया जा रहा है। थाना दयालपुरा में उक्त किसान के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है जिसे लेकर पिछले 9 दिनों से थाने के समक्ष धरना लगाया जा रहा था। उन्होंने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए ओर पुलिस प्रशासन व तहसीलदार के विरुद्ध नारेबाजी की।  

PunjabKesari

सोमवार को अचानक किसान यूनियन ने नायब तहसीलदार कार्यालय को घेरकर तालाबंदी कर दी ओर मैडम तहसीलदार को बंधक बना लिया। तहसीलदार चरणजीत कौर ने वीडियो भेजकर आरोप लगाया कि उन्हें 1:30 बजे से बंधक बनाया हुआ है यहां तक कि खाने पीने का कोई सामान अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और कार्यालय को बाहर से ताला लगा दिया। उन्होंने बताया कि वह कैंसर की मरीज है उनकी दवाई भी गाड़ी में पड़ी है जिसे निकालने नहीं दिया जा रहा। वीडियो जारी कर तहसीलदार मैडम ने कहा अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार किसान यूनियन पर होगी। 

तहसीलदार मैडम ने स्पष्ट किया ना तो उन्होंने मामला दर्ज करवाया जबकि किसान यूनियन ने उनकी वीडियो बनाई जिसे बनाने से मना किया था। तहसीलदार यूनियन ने भी उनके पक्ष में धरना दिया था। मामले संबंधी महिला तहसीलदार ने बताया कि उक्त किसान जगतार सिंह ने 6 कनाल जमीन बेची जिस पर पहले से ही कर्जा है। इकरारनामा कर किसान ने 15 लाख रुपए ले लिए लेकिन उन्होंने कानून के अनुसार हाजरी लगाने से मना किया क्योंकि जिस जमीन पर कर्ज हो उसकी रजिस्टरी नहीं की जा सकती। किसान यूनियन उन पर दबाव बनाकर रजिस्टरी करवाना चाहती है लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे।

वहीं किसानों का कहना है कि ऊपर झूठा पर्चा दर्ज किया गया है। अगर वह गलत है तो सबूत लाए। महिला तहसीलदार का वीडियो के बात को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के के अनुसार अगर कोई आपके साथ गलत करता है तो उसकी वीडियो बनाओ। इसलिए ही किसान यूनियन ने महिला तहसीलदार की वीडियो बनाई। इस संबंधी जिलाधीश शौकत अहमद परे से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। एस.डी.एम. व अन्य अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक सायं 7 बजे तक धरना जारी था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News