पंजाब के इस इलाके में किसानों को बनाया जा रहा निशाना, नहीं थम रही वारदातें
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:38 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में चोरों ने गांव अवांखा के खेतों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कई किसानों के मोटरें चोरी करने के अलावा चेकवाल और इंजन बैंड भी चोरी कर लिए जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
दीनानगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाने आए गांव अवांखा के किसान मनविंदर सिंह, अजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, रणजीत सिंह व दलीप सिंह ने बताया कि आज सुबह जब वे अपने खेतों में गए तो पाया कि उनकी ट्यूबवेल की मोटरें चोरी हो गई हैं। इसके अलावा डीजल इंजन का चेक वाल और बैंड भी चोरी हो गया है। किसानों ने बताया कि चोरों की यह हरकत पिछले कई सालों से चल रही है और चोर जब भी कोई वारदात करते हैं तो एक ही रात में क्षेत्र के कई किसानों को अपना निशाना बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा चोरी करने के लिए अपनाए जा रहे तरीकों के कारण किसानों को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि चैकवाल व बैंड आदि टूटने से भी उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज की जाए ताकि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here