जालंधर में डीसी को मांग पत्र सौंपने आए किसान, जाने क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:17 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर के डी.सी. ऑफिस के बाहर आज किसानों की तरफ से डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इतना ही नहीं इस बारे में जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि दिल्ली-जम्मू-कटरा हाइवे बनाते समय इस्तेमाल की गई किसानों की जगह का पैसा सरकार की तरफ से अभी तक नहीं दिया गया है। ऐसे में इसके खिलाफ अब वह अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। वह आज इस पूरे मामले के बारे में डीसी से बात करेंगे। इतना ही नहीं किसान जत्थेबंदियों की तरफ से प्रशासन को 5 दिन का समय दिया गया है, अगर उन्होंने मांग नहीं मानी तो वह पी.ए.पी. चौंक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।