''दशहरे'' पर भी चढ़ेगा किसानी रंग, शहरों और गांव में किसान ऐसे करेंगे प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): केंद्र सरकार की तरफ के पास किए तीन खेती बिलों का विरोध कर रहे किसानों का रंग दशहरा के त्योहार पर भी चढ़ेगा क्योंकि इस दिन कई शहरों और गांव में रावण की जगह प्रधानमंत्री मोदी और कॉर्पोरेट घरानों खिलाफ पुतले फूंके जाएंगे। यह योजना कई शहरों और गांव में बनाई गई है। पंजाब यूथ कांग्रेस की तरफ से दशहरे के मौके मानसा में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका जाएगा।

इससे पहले मानसा के गांव में एक साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिन्दर सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री के पुतले फूँकने के लिए लोगों का हजूम इकट्ठा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार किसानों के लिए रावण की तरह है और जल्द ही मोदी सरकार के अहंकार का ख़ात्मा कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News