Punjab: दिन दहाड़े शहर के Bank मैनेजर पर Attack, खौफ में इलाका

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 04:27 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): नगर के एक प्राईवेट फाइनांस बैंक के लोन मैनेजर पर दिन दहाड़े कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर हजारों रुपए की नगदी लूट ली। घायल बैंक मेनेजर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इसी मामले में गांव रायपुरा के तीन युवक भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जिन्होंने उक्त लोन मैनेजर पर अपने साथियों को लाकर उन पर हमला करने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आर.बी.एल. बैंक के लोन मैनेजर रिक्की ने बताया कि आज वह अपने साथी रविन्द्र वासी गोबिंदगढ़ के साथ गांव रायपुरा में उनके बैंक से लोन लेने वाले तीन लोगों के पास लोन की किश्त लेने के लिए गया था और जब वह वहां से किश्त लेकर आ रहे थे तो इसी दौरान लोन जमा करवाने वाले लोगों ने ही अपने कुछ साथियों सहित उन्हें रास्ते में घेर लिया और तेजधार हथियार से उस पर हमला कर करीब 30 हजार की नगदी का बेग लूट लिया और फरार हो गए। इसी मामले में घायल गांव रायपुरा निवासी नीलू, लवप्रीत व गुरजीत ने बताया कि उन्होंने उक्त बैंक से लोन लिया है।

आज बैंक का लोन मैनेजर रिक्की अपने साथी सहित लोन की किश्त लेने के लिए आया था और यहां पर जब वे उन्हें किश्त के पैसे दे रहे थे तो इसी वहां मौजूद गांव के एक युवक ने इन बैंक कर्मचारियों को कुछ उलटा सीधा बोल दिया। जिसके करीब दो घंटों बाद उक्त बैंक कर्मचारी अपने कुछ साथी लेकर वहां आए और उन पर हमला कर घायल कर दिया। चारों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैै।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News