प्रशासनिक दावों की निकली हवा: मंडियों में पीने के पानी को भी तरस रहे किसान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद मामले में किसानों को बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाने के संबंधी जिला प्रशासन की तरफ से किए गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बहादुर रोड के नज़दीक पड़ती दाना मंडी के हालात तो इस कद्र दयनीय बने हुए हैं कि यहां किसानों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। हैरान करने वाला पहलू यह है कि सचिव मार्केट समिति टेक बहादुर सिंह किसानों के सामने आने वाली सभी परेशानियों से अनजान बने बैठे हैं।
ऐसे में सचिव की लापरवाही की क्षतिपूर्ति किसानों को भुगतनी पड़ रही है। मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर कैप्टन सरकार के दावों का मजाक उड़ा रहे हैं, साथ ही किसान और आढ़ती भाईचारा कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर बुरी तरह भयभीत है। मंडी में अपनी फ़सल लेकर पहुंचे गांव वलीपुर के किसानों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक मंडी में आने वाले हर किसान का कोरोना टेस्ट और सैनिटाइजेशन आदि नियमों की सख़्ती से पालाना की जाएगी परन्तु मंडी में तो ज़मीनी हकीकत दावों के बिल्कुल उलट बनी हुई है।