पंजाब में किसानों का हल्ला बोल, इस हाईवे को किया पूरी तरह जाम
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में किसानों ने पंजाब सरकार खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में किसानों ने पंजाब सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके चलते अमृतसर जालंधर को पूरी तरह से जाम कर दिया है। किसानों ने 24 घंटे बिजली सप्लाई की मांग को लेकर धरना दिया है तथा किसान यूनियन ने उक्त हाईवे को पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है, जिसके चलते राहगीरों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों के धरने को देखते अमृतसर-जालंधर हाईवे पर लंबा जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।