कृषि बिलों के खिलाफ जमकर भड़के किसान, अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन (तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:06 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): खेती बिलों के विरोध में किसानों की तरफ से आज तीसरे दिन भी धरने दिया जा रहा है। अमृतसर में गुस्से में आए किसानों की तरफ से आज अर्ध नग्न होकर सरकार खिलाफ जमकर भड़ास निकालते नारेबाज़ी की गई। इस मौके किसानों ने कहा कि अभी तक भी केंद्र सरकार की तरफ से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की गई।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इस काले कानून को वह कभी नहीं मानेंगे। जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती तब वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। किसानों ने कहा कि सरकार हमारे हक मार रही है, जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

PunjabKesari

जब तक हमारे हमें हक नहीं मिल जाते तब तक वह कपड़े नहीं पहनेंगे। उन्होंने अकाली और कांग्रेस खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि पहले अकालियों ने किसानों को बर्बाद किया और अब कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News