16 अौर 17 अप्रैल को किसान रहें अलर्ट, फसलों को तबाह कर सकता है तूफान

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 04:46 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): जिला कृषि अफसर बलजिन्दर सिंह ने मौसम विभाग के हवाले के साथ बताया कि 16 और 17 अप्रैल 2018 को पंजाब के कुछ जिलों में मौसम खराब हो सकता है और बारिश व तूफान चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। उन्होंने जिले के किसानों को अपनी गेहूं की कटाई मौसम के मद्देनजर करने की सलाह दी है।

PunjabKesariउन्होंने किसानों को यह भी सलाह दी कि किसान मौसम की भविष्यवाणी के मद्देनजर इन दो दिनों दौरान गेहूं के मंडीकरन के साथ जुड़ी गतिविधियों से भी परहेज करें क्योंकि बारिश के साथ गेहूं के दाने भीग जाने से किसानों को मंडीकरन में दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने किसानों को कहा कि जो गेहूं निकाल ली है उसको ढक्कने के प्रबंध करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News