रेल रोको आंदोलन : पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, लोग परेशान
punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 02:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क (मुनीश, वरिंदर पंड़ित): आज किसानों द्वारा रेलों का चक्का जाम किया जा रहा है। इसका असर रेलवे स्टेशनों पर दिखना शुरू हो गया है और भारी संख्या में किसान रेलवे स्टेशनों पर पर जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार किसान जालंधर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, फिल्लौर, होशियारपुर, टांडा आदि में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कई ट्रेने प्रभावित हो रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः जालंधर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़ (Video)
आपके बता दें कि आज दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किसानों द्वारा रेलें रोकी जाएंगी और शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए किसान शंभू व खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगें मानने के तैयार नहीं है जिसके चलते आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here