किसान ट्रैक्टर परेड: बठिंडा में भी आई ट्रैक्टरों की बाढ़, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 04:49 PM (IST)

बठिंडा (परमिंदर): गणतंत्र दिवस पर की जा रही किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर बठिंडा में ट्रैक्टरों का ‘बाढ़' आ गई। जो किसान दिल्ली परेड में शामिल नहीं हो सके, वह बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टर लेकर बठिंडा की अनाज मंडी के नज़दीक इकठ्ठा हुए। हज़ारों की संख्या में किसानों और सैंकड़ों ट्रैक्टरों के इकठ्ठा होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari
बड़ी संख्या में ट्रैक्टर अब सड़कों पर उतरे हैं जिस कारण पुलिस प्रशासन प्रबंध करने में जुटा हुआ है। अलग -अलग किसान जत्थेबंदियों के नेतृत्व में और ट्रैक्टर और किसानों की आमद अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के खेती कानूनों ख़िलाफ़ बड़ी संख्या में किसानों की तरफ से दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच कई स्थानों पर झड़प भी हुई हैं। किसानों का कहना है कि जब तक पुलिस तीनों ही खेती कानून वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News