CM मान के शपथ ग्रहण समागम दौरान फायदे में रहे किसान

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 01:36 PM (IST)

नवांशहरः गेहूं की बिक्री के मामले में इस बार शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां के किसानों ने जिलों के अन्य गेहूं उत्पादकों से अधिक मुनाफा हुआ है। यह सब इसलिए कि इन किसानों की जमीन पर लगी फसल को मान सरकार के 16 मार्च के शपथ ग्रहण समागम से पहले ही कटवा दिया गया था। इसके साथ न किसानों को फसल के पकने तक का इंतजार करना पड़ा और न ही फसल काटनी पड़ी। इसके साथ न ही मंडी में फसल को लेकर जाने का खर्च करना पड़ा। इसके इलावा अन्य खर्च जो फसल पकने तक के लिए करने पड़ते हैं जिसमें दवा, खाना आदि पर भी खर्च नहीं करना पड़ा। खटकड़कलां के किसानों की करीब 160 एकड़ जमीन जिस पर फालतू गेहूं की फसल थी, को काटने पर सरकार ने प्रति एकड़ 47315 रुपए अदा किए हैं। किसानों को यह रकम मार्च में भी अलग-अलग तारीखों पर जारी की गई थी जबकि अन्य गेहूं उत्पादकों को प्रति एकड़ औसतन करीब 34,000 रुपए ही मिल सके हैं। 

फसल काटने के बदले जारी हुए 72,65,954 रुपए 
भगवंत मान की सरकार के शपथ ग्रहण समागम दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए गांव खटकड़कलां में करीब 160 एकड़ जमीन पर लगी हरी फसल जिसमें फालतू फसल गेहूं की थी, प्रशासन की तरफ से कटवाई गई थी। इस फसल के बदले प्रशासन की तरफ से सम्बन्धित किसानों को 72 लाख 65 हजार 954 रुपए जारी किए गए थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News