FASTag का कमाल; घर के बाहर खड़ी गाड़ी के 3 बार कटे पैसे

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 08:41 AM (IST)

साहनेवाल(हनी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से पूरे देश को ‘डिजीटल इंडिया’ बनाने की चलाई मुहिम के अंतर्गत यह आदेश पूरे देश में जारी कर दिए गए हैं, कि अब सारा काम इंटरनैट द्वारा होगा जिससे किसी भी व्यक्ति को अपना काम करवाने में कोई दिक्कत पेश न आए और समय की बचत भी हो सके। इस मुहिम के अंतर्गत पिछले दिनों देश के सभी टोल प्लाजा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए कि चौपहिया या अन्य वाहनों पर फास्ट टैग लगवाना जरूरी है जिससे उनको किसी भी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक समस्या का सामना न करना पड़े परन्तु सरकार के इन आदेशों में कितनी सच्चाई है, इसकी ताजा मिसाल आम जनता के सामने आती है।

साहनेवाल के नजदीक गांव बिलगा के निवासी रिटायर्ड लैक्चरर हरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सरकारी आदेशों की पालना करते हुए साहनेवाल की एक निजी दुकान से फास्टैग अपनी गाड़ी (नं. पी.बी. 06ए. ई.0571) पर लगवा लिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर कहीं गए भी नहीं परन्तु पे.टी.एम. द्वारा मैसेज आने पर पता लगा कि उनकी गाड़ी टोल प्लाजा पर घूम रही है और पहले फास्टैग के पैसे लाडोवाल टोल प्लाजा पर काटे गए, उसके बाद ढिल्लवां टोल प्लाजा पर और उसके बाद निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर पैसे काटे गए। वह यह सब देखकर हैरान रह गए और तुरंत साहनेवाल उसी दुकान पर आए जहां से फास्टैग लगवाया था। दुकानदारों ने बताया कि पे.टी.एम. पर आए मैसेज द्वारा आपकी गाड़ी कागजों में टोल प्लाजा पर घूम रही है। रिटायर्ड लैक्चरर हरजीत सिंह ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनकी घर पर खड़ी गाड़ी के फास्टैग के पैसे काटे गए हैं उन्हें यह पैसे तुरंत दिलाए जाने पर इसकी जांच करवानी चाहिए कि घर पर खड़ी गाड़ी के पैसे कैसे काटे गए ताकि आगे से इस तरह किसी अन्य वाहन चालक के साथ न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News