Moosewala के इस फैन को पिता ने लगाया गले, तोहफे में दी बेटे की ये खास चीज...(देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्कः आए दिन दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इन दिनों सिद्धू के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि मूसेवाला का फैन उनके पिता को मिलता हुआ नजर आ रहा है, जो काफी भावुक दिखाई दे रहा है।
सिद्धू के पिता ने बेटे के इस प्रशंसक को देखकर उसे गले लगाकर हौसला दिया। इस दौरान बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे मूसेवाला की टी-शर्ट उसे दी। सिद्धू की टी-शर्ट मिलने पर प्रशंसकर भावुक हो गया और उसने टी-टर्श को गले से लगा लिया।
बता दें कि इस हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को विदेश में गिरफ्तार करने की खबरे सामने आ रही है पर अभी तक उसे भारत नहीं लाया गया। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि उसे जल्द ही पंजाब लाया जाएगा।