21 वर्षीय बेटी ने 40 वर्षीय व्यक्ति से बनाए प्रेम संबंध, पिता ने दोनों को गोली से उड़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:52 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): एक लड़की द्वारा अपनी आयु से दोगुने व 3 बच्चों के पिता के साथ निकाह करने पर उसके पिता ने अपनी बेटी व उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड को करने वाले पिता ने इन हत्याओं के बाद स्वयं ही पुलिस को टैलीफोन कर पुलिस के समक्ष पेश होने की इच्छा व्यक्त की। पुलिस को आरोपी ने स्पष्टï कहा कि कारो-कारी इस्लामी नियम अधीन उसे यह हत्या करने का अधिकार प्राप्त है। सीमा पार के सूत्रों के अनुसार हत्या करने वाले आरोपी रशीद अहमद निवासी ढोके फरमान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी शबाना रशीद के एक 40 वर्षीय व्यक्ति अब्दुल खुर्शीद से प्रेम संबंध बन गए थे। 

पिता ने दोनों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
अब्दुल रशीद जो पहले ही विवाहित था, 3 बच्चों का पिता था। इन दोनों ने घर से भाग कर अलग से रहना शुरू कर दिया था। उसने बताया कि बेटी शबाना ने मुझे सूचित भी किया था कि उन्होंने निकाह कर लिया है तथा उसने मुझे कई बार इस निकाह को स्वीकार करने की बात भी की थी। रशीद अहमद ने पुलिस को बताया कि लोगों के तानों के कारण वह परेशान रहने लगा। रविवार को जैसे ही शबाना व अब्दुल खुरशीद उसके घर आए तो पहले उसने शबाना की गोली मार कर हत्या की तथा जब गोली की आवाज सुन कर उसका प्रेमी अब्दुल खुर्शीद भागने लगा तो उस पर 2 फायर किए जिससे वह घायल हो गया। मैंने देखा कि खुर्शीद जिंदा है तो उसके सिर पर पुन: एक फायर किया जिससे वह भी दम तोड़ गया। इस संबंधी पुलिस के अनुसार रशीद अहमद ने अपनी बेटी व उसके पति की हत्या करने के  बाद स्वयं ही पुलिस को फोन पर सूचित किया। आरोपी का कहना है कि पाकिस्तान में कारो-कारी इस्लामी नियम अधीन उसे अपनी बेटी व उसके प्रेमी की हत्या करने का अधिकार है तथा उसके विरुद्ध कोई केस नहीं बनता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News