डांस का वीडियो वायरल होने पर पिता का खौफनाक कदम, बेटी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 08:08 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के जिला चारसदा के गांव वनो-गड़ी में आज एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीय बेटी के डांस की वीडियो वायरल होने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सीमापार सूत्रों के अनुसार मृतक लडक़ी की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी बेटी और बड़ी बेटी के पति सहित घर में मौजूद थी जबकि उसका पति बखत्यार गुल वहां आया और उसने पिस्तौल से फायरिंग कर बेटी की हत्या कर दी। उसने बताया कि उसके पति ने बेटी का डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोगों व रिश्तेदारों द्वारा उलाहने देने के बाद यह कदम उठाया। मृतक बेटी आफताब इस्लामाबाद के एक अमीर परिवार के घर नौकर थी, जहां पर एक लड़का भी काम करता था। उक्त नौजवान ने मृतका को विवाह की पेशकश की थी, परंतु आफताब ने इसलिए उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि उसकी सगाई हो चुकी थी। लड़के ने आफताफ का नाचते हुए वीडियो को जाली आई.डी. से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here