Punjab में नई आफत का डर! कल दोपहर 12 बजे...

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते पंजाब में 6 और 7 अक्टूबर को नई आफत का डर पैदा हो गया है। क्योंकि पंजाब में फ्लड गेट खोलने केभारी बारिश की संभावना के चलते बोर्ड ने इमरजैंसी बैठक कर निर्णय लिया कि शनिवार दोपहर 12 बजे से भाखड़ा और पोंग डैम के फ्लड गेट खोले जाएंगे।

इस कदम का सीधा असर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर पड़ सकता है। सरकार ने पहले ही सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अक्टूबर का पहला हफ्ता पंजाब के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। 6-7 अक्टूबर को भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के दौरान औसतन 110 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जो पिछले 80 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News