2 गैंगस्टरों को सताने लगा एनकाऊंटर का डर, हाईकोर्ट में दायर की याचिका
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 11:04 PM (IST)

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद अब गैंगस्टरों को अपने एनकाऊंटर का डर सताने लगा है। बिश्ननोई के बाद अब गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और जेल में गैंगस्टर अमित डागर ने एनऊंकटर की आशंका जताई है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी की मांग की है। बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर अमित डागर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी की मांग की है।
बता दें सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जा रहा था और पूछताछ की जा रही थी।