बेखौफ लुटेरों ने तेजधार हथियारों की नोक पर वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 09:21 PM (IST)

दोराहा (विनायक): दोराहा जी.टी. रोड पर एक नामी पेस्टिसाइड्स कंपनी के अधिकारी से लुटेरे तेजधार हथियारों की नोंक पर कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। लुटेरे से अधिकारी से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी लूट कर ले गए। बाद में दोराहा थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।  

दोराहा पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित आशीष कुमार पुत्र बलेसर सिंह हॉल निवासी खालसा हाई स्कूल रोड शिवमंदिर वाली गली खन्ना ने बताया कि 23 जुलाई को उसकी कम्पनी के डीलरो सिंगला पेस्टिसाइड्स के मालिक राकेश सिंगला को नेहरू मार्किट जगराओं के साथ दवाइयों संबंधी मीटिंग थी।  मीटिंग के बाद रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने घर वापस आ रहा थे। दोराहा के पास रात करीब साढ़े 10 बजे जब उसने मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां के सामने सर्विस रोड पर कार खड़ी करके नीचे उतरा और जब वह वापस बैठने लगा तो उसे 3 अज्ञात लुटेरों ने घेर लिया। 

लुटेरों ने अपने चेहरे को बांध रखा था। इनमें से एक व्यक्ति उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार  रखा और  उसका एक लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और 2 मोबाइल फोन और 600 रुपये नकदी वाल पर्स चुरा मोटरसाइकिल पर भाग गए। पुलिस जांच अधिकारी ए.एस.आई. हाकम सिंह ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पायल सब डिवीजन क्षेत्र में चोर, लुटेरे सक्रिय 

पायल सब डिवजीन अंदर्गत क्षेत्र के शहर व गांवों में रहने वाले लोगों द्वारा चोरी, डकैती व मारपीट की लगातार घटनाओं से लोगों में भय व असुरक्षा का माहौल है। बेशक सब डिवीजन पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। चोर बेखौफ चोरी कर रहे हैं, सुनसान गलियों में चेहरे बांध युवा लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस ऐसे मामलों में केस भी दर्ज नहीं करती। कुछ घटनाओं में चोर बिना चेहरा ढके मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होते सी.सी.टी.वी. कैमरों में साफ नजर आ रहे है। उक्त सी.सी.टी.वी. फुटेज को पुलिस प्रशासन द्वारा सार्वजनिक रूप से वायरल भी किया गया है, फिर भी पुलिस को कोई सफलता प्राप्त नहीं हो रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News