बेखौफ लुटेरों का कारनामा! हाथों में तेज़धार हथियार व रिवॉल्वर देख सन्न रह गया परिवार और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 09:54 PM (IST)

भामियां कलां (जगमीत): चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे खुलेआम ही लोगों के घरों में घुस कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। सरेआम लूट का एक ऐसा ही मामला ताजपुर रोड स्थित प्रेम कॉलोनी, भामियां कलां में सामने आया है जहां बुधवार सुबह करीब 4 बजे चार लुटेरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते घर में दाखिल होकर परिवार के साथ कथित तेज़धार हथियारों और रिवॉल्वर की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट का शिकार हुए ज्योति शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा ने बताया कि सुबह चार बजे चार नौजवान घर में घुस आए जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था।
उनमें से दो के हाथों में लोहे की दात, एक के हाथ में बेसबॉल और एक के हाथ में रिवॉल्वर थी। उन्होंने आते ही दरवाज़ा तोड़ कर उन्हें बंदी बना लिया। दो नौजवानों ने ज्योति शर्मा, उसकी पत्नी और बच्चों को बंधक बना लिया और दो ने अलमारियों में छानबीन शुरू कर दी। कुछ ही देर में उक्त लुटेरे घर से सोने के आभूषण, चांदी की चूड़ियां और पायजेब व करीब 6 हजार की नकदी (सिक्के समेत) लूट कर फरार हो गए। इसके बाद उक्त लुटेरे पैदल ही ताजपुर गांव की ओर चले गए। ज्योति शर्मा ने बताया कि इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
लुटेरों ने दिखाई दरियादिली:
ज्योति शर्मा ने बताया कि उक्त लुटेरों ने एक बार उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। जब उसने विनती की कि इस फोन में उसके बेहद जरूरी दस्तावेज और फोन नंबर हैं तो उन्होंने उसका फोन वापिस कर दिया। यही नहीं जब उक्त लुटेरे ज्योति शर्मा की पत्नी के गले से सोने की चेन झपटने लगे तो पत्नी ने विनती की कि यह उसकी मां की आखिरी निशानी है। जिस पर लुटेरों के सरदार ने ज्योति शर्मा की पत्नी को अपनी बेटी के समान बताते हुए चेन नहीं छीनी। लुटेरों के इस तरह के व्यवहार से आस-पास के लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे ज्योति शर्मा के घर का नक्शा अच्छी तरह से जानते थे।
सी.सी.टी.वी. में कैद हुए लुटेरे:
उक्त लुटेरों द्वारा की गई लूट की वारदात आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में नकाबपोश लुटेरे गांव ताजपुर की तरफ से पैदल आते दिख रहे हैं। जो काफी समय पहले ज्योति शर्मा के घर के बाहर खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here