बेखौफ लुटेरों ने बनाया परिवार को निशाना, सोने के गहने लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:00 AM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): अमृतसर में लॉ एन आर्डर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती दिखाई दे रही है। आए दिन ही अमृतसर में लूटपाट की वारदातों सामने आ रही हैं। आए दिन ही बेखौफ लुटेरे लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देते भी दिखाई देते हैं। अगर दूसरी तरफ अमृतसर पुलिस कमिश्नर की बात करें तो उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से हर समय पर अमृतसर में जगह-जगह पर नाकेबन्दी कर लुटेरों व शकी व्यक्तियों पर नजर टिकाए हुई है लेकिन पुलिस के इन वायदों की तब हवा निकलती दिखाई दी जब बीती रात अमृतसर के माल रोड पर एक लूट की वारदात को कुछ नौजवानों ने अंजाम दिया। जानकारी देते पीड़ित परिवार ने बताया कि वह उनका घर माल रोड पर है और वह सर्विस क्लब से बीती रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर को आ रहे थे तो पीछे से एक कार में सवार पांच नौजवानों ने पति-पत्नी को उनके ही घर के बाहर रोक कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि लुटेरों ने उन पर पिस्तौल तान दी थी और डर के मारे पति-पत्नी ने  सोने की चेन, कड़े, अंगूठियां, कंगन व पर्स आदि सब कुछ लुटेरों को दे दिया जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए। फिर उन्होंने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई। 

दूसरी तरफ पुलिस आधिकारियों का कहना है कि लूट होने की सूचना उनको अग्रवाल परिवार की तरफ से दी गई जिसके बाद वह यहां पहुंचे हैं और नजदीकी सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया जाएगा। 

जिक्रयोग्य है कि पिछले दिनों अमृतसर में 4 नौजवानों की तरफ से एक कार में आकर बैंक डकैती की गई थी जिसमें 6 लाख रुपए की लूट उन नौजवानों की तरफ से गई। पुलिस की तरफ से बैंक डकैती मामले में दो नौजवानों को गिरफ्तार करके पत्रकारों के साथ बातचीत करते पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि अब अमृतसर में लॉ एंड आर्डर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा जिसके चलते अमृतसर में बहुत से लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने जगह-जगह और नाकेबन्दी कर हर संदिग्ध व्यक्ति की अच्छी तरीके साथ चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान ही एक बार फिर अमृतसर में ऐसी लूट की वारदात होना पुलिस पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News