Ferozepur : शादी करवाने के बहाने नाबालिगा को ले भागा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 05:19 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में साढ़े 17 वर्ष की नाबालिगा लड़की को गुमराह करके अपने साथ ले जाने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने युवक लखविंदर पुत्र मलकीत के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।

यह जानकारी देते हुए एएसआई रमन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह मां सरस्वती एनक्लेव ने किराए के मकान पर में रहता है और गत प्रात करीब 5 बजे जब उसने उठकर देखा तो उसकी लड़की सुलेखा (काल्पनिक नाम ) घर में मौजूद नहीं थी और तलाश करने के बाद पता लगा कि नामजद युवक लड़की को गुमराह करके अपने साथ ले गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार करने और लड़की को बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News