दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 08:42 PM (IST)

अमरगढ़ (शेरगिल): अमरगढ़ के पास गांव चौंदा में दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बंटी जनरल स्टोर व शिव गार्मैंट्स की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक राजीव कुमार व शिव कुमार ने बताया कि हम लोग किसी काम से बाहर गए थे, हमारी 60 वर्षीय मां दर्शना देवी व 5 वर्षीय बेटा हिमांशु दुकान पर बैठे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।
यह सुनते ही चाचा और पड़ोसी तुरंत पहुंच गए, जिन्होंने हमें फोन कर बुलाया और और आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक लोग आग पर काबू पा चुके थे। उन्होंने कहा कि हमारी आय का एकमात्र जरिया हमारी दुकान थी, जिसमें 5 से 6 लाख का सामान जल कर राख हो गया है।