सोशल मीडिया पर दिल्ली के CM केजरीवाल को लेकर की गलत Post, पंजाब में हुआ Action
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 02:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने वाले अज्ञात आरोपी पर पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले टि्वटर हैंडल पर केजरीवाल की शैक्षणिक योग्यता गलत बताई गई, इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेज भी अटैच कर दिए गए थे। इसको लेकर आप नेता नरेंद्र सिंह निवासी नूरपुर बेदी के गांव ब्राह्मण माजरा ने पुलिस को शिकायत दी। इसी शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने ट्विटर को पत्र लिखकर आरोपी व्यक्ति के अकाउंट की सारी जानकारी मांगी है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने टि्वटर हैंडल से पोस्ट शेयर कर लिखा था," कट्टर ईमानदार पार्टी का एक और कारनामा.. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आईआईटी में मेरिट के आधार पर दाखिला नहीं लिया था बल्कि वह कॉपोर्रेट कोटे से पढ़े हैं"। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।