इंटरनेशनल Player के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 03:22 PM (IST)

जालंधर : इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थाना डिवीजन नंबर-3 में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती और उसके भाई गगनदीप रत्ती निवासी लाजपत नगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उनके खिलाफ व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है।
व्यापारी विनोद कौशल का आरोप है कि उन्हें रत्ती ने कहा था कि वह दिल्ली की एक बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी को जानते हैं और उनसे उसे बैडमिंटन रैकेट दिलवा देंगे। इस दौरान उन्होंने सैंपल के तौर पर एक डिब्बा रैकेट का दिया था। इसे लेकर उसने रत्ती के भाई के खाते में करीब 32 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद उन्होंने रैकेट नहीं दिलवाए और उनका विवाद छिड़ गया। विवाद बढ़ने पर रत्ती ने आधी रकम लौटा दी थी पर 15 लाख के करीब पैसे लौटाने से उसने आनाकानी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। वहीं इसे लेकर सचिन रत्ती का कहना है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here