Punjab : फैक्टरी में आग लगने से लाखों का माल जल कर राख, मौके पर मची भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 06:28 PM (IST)

होशियारपुर : आज सुबह 11 बजे के करीब आर्य समाज रोड पर कच्चा टोबा के समीप फौम के गद्दे बनाने वाली एक फैक्टरी में अचानक आग भड़क उठी। आग ग्रस्त फैक्टरी गौतम स्टील्ज इंडस्ट्रीज के मालिक गौतम बसी ने बताया कि अचानक फैक्टरी में आग फैलने की खबर उनके मुलाजिमों ने दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग बिकराल रूप धारण करती गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद 6 फायर टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। फायर कर्मियों की फौरी कार्रवाई से मार्कीट की अन्य दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया। फैक्टरी के मालिक गौतम बसी ने बताया कि देखते ही देखते उनका सब कुछ खत्म हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉटसर्किट बताया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News