तेजाब व कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में आग, सिलैंडर फटने से हुए धमाके

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 08:54 AM (IST)

मालेरकोटला(जहूर/ शहाबुद्दीन): ठंडी सड़क इलाके में सोमवार रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एस.डी.एम. मालेरकोटला के कार्यालय व रिहायश के बीच वाले रास्ते पर स्थित टैलीफोन एक्सचेंज के साथ लगती तेजाब व कैमिकल की फैक्टरी के एक बड़े गोदाम में 9.30 बजे के करीब अचानक आग लग गई और गोदाम में पड़े सिलैंडर व कैमिकलों के ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे। उनसे होने वाले धमाकों के कारण लोगों में दहशत फैल गई।

PunjabKesari

कैमिकल के ड्रमों व सिलैंडरों को लगी आग इतना भयानक रूप धारण कर गई कि फैक्टरी के नजदीक स्थित प्रवासी गरीब परिवारों की झोंपडिय़ां भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां पहुंचीं और करीब रात 1.30 बजे तक काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। 
PunjabKesari
अपने परिवारों समेत गेट के सामने बनी झोंपडिय़ों में रह रहे गरीब परिवारों जो इंडस्ट्री एरिया की फैक्टरियों में काम करते हैं, ने बताया कि फैक्टरी में लेबर न होने के कारण जानी नुक्सान होने से बच गया। इसमें एक मजदूर घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News