मोहाली के विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, जानी नुकसान से बचाव
punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 02:58 PM (IST)

मोहाली: मोहाली के फेज-5 में विशाल मेगामार्ट में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक ये आग सुबह 8.30 बजे लगी, हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस हादसे मे किसी तरह का कोई जानी-माली नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।