इंडिकेटर दिए बिना गाड़ी मोड़ने पर हुआ बवाल, XUV चालक ने किया यह कांड
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 01:22 PM (IST)

अमृतसर(हरमीत) : अमृतसर के ए.डी.जी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला के साथ-साथ बॉर्डर रेंज के IG मोनीष चावला और पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह द्वारा देर रात चैकिंग की गई थी। इसके कुछ घंटों बाद ही बेरी गेट में गोली चल गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरी गेट में देर रात ई-रिक्शा चालक साहिल अपने घर वापस जा रहा था। अचानक एक एक्स.यू.वी. चालक ने अपनी गाड़ी बिना इंडिकेटर दिए मोड़ दी। जब उसने इसके बारे में कार चालक से बात की तो उसने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं साहिल के साथ उसने मारपीट भी की। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चालक नशे में धुत्त था। जब इसकी शिकायत करने के लिए साहिल पुलिस स्टेशन की ओर जाने लगा तो कार चालक ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी।
हैरानी की बात यह है कि जहां यह घटना हुई वह पुलिस थाने से महज की 100 मीटर की दूरी पर था। जानकारी देते साहिल ने बताया कि कार चालक नशे में धुत्त था। वह उसे धमका रहा था कि उसके पास बहुत ताकत है और वो जो चाहे कर सकता है। वहीं इस मामले में जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिल पर एक कार चालक द्वारा गोली चलाई गई है। फिलहाल साहिल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here