Big News: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फिर चली गोली, जवान की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 09:36 AM (IST)

बठिंडा  (विजय): पंजाब के जिला बठिंडा में  बुधवार को  मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक ओर जवान की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है, जब ड्यूटी पर तैनात एक और जवान को अचानक गोली लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद अफवाह फैल गई कि जवान ने अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, लेकिन पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह जांच का विषय है , कि जवान को कैसे गोली  लगी।

सूत्रों का कहना था कि हो सकता जवान से ड्यूटी दौरान अचानक गोली चल गई हो या फिर वो हथियार को साफ कर रहा हो। उक्त घटना का मुख्य कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।  हालाकि उक्त घटना के बारे में पंजाब पुलिस के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News