कनाडा के Night Club में गोली चलने से पंजाबी की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:09 AM (IST)

टोरांटोः कनाडा के टोरांटो डाऊनटाऊन के 647 किंग सट्रीट वेस्ट में गत रविवार  सुबह 3.30 बजे के करीब एक नाईट कल्ब में गोली चली। इस दौरान ब्रेंपटन से संबंधित एक 26 वर्षीय पंजाबी नौजवान की मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान प्रदीप बराड़ के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड दौरान प्रदीप बराड़ घायल हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रदीप बराड़ के साथ 24 साल की एक लड़की भी घायल हो गई थी, जिसे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।  इस मामले संबंधित पुलिस ने अभी किसी भी संदिग्ध बारे खुलासा नहीं किया है और मामले की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News