लॉकडाउनःगांव सलेमपुर में कार सवार युवकों ने किए हवाई फायर

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 10:34 AM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिन्दर पंडित): टांडा उड़मुड के गांव सलेमपुर में एक नौजवान कार सवार की तरफ से हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ठीकरी पहरा दे रहे नौजवानों की तरफ से टांडा पुलिस को दी गई है। युवकों न किन हालातों और क्यों फायर किए, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

टांडा पुलिस ने ठीकरी पहरा दे रहे युवकों अमनदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह के बयान पर कार सवार जगदीप सिंह पुत्र साधु सिंह और राजा के खिलाफ आई.पी. सी. की अलग-अलग धराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में अमनदीप सिंह बताया कि उसने अपने साथियों मनिन्दर सिंह और हनी कुमार के साथ मिलकर   गांव में ठीकरी पहरा लगाया हुआ था। रात साढ़े नौ बजे के करीब उक्त कार सवार बहुत तेजी  से गांव में दाखिल हुए। थोड़ी दूर जाकर उन्होंने 2 हवाई फायर कर दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News