Jalandhar के Main Chowk पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, तोड़ी Thar, जान बचाकर भागे लोग...

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 05:00 PM (IST)

जालंधर(वरुण): पठानकोट चौक पर सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे 2 पक्षों ने आमने सामने एक दूसरे पर गोलियां चला दी। आनन-फानन में चौक से निकल रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष क्रिमिनल बैक ग्राउंड के है जो कुछ समय पहले ही जेल से लौटे थे।

बताया जा था है कि मंगा नामक युवक ने तेरी चौक नजदीक चिकन शॉप के मालिक भल्ला के थप्पड़ मारे थे। इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज़ ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां निकाल दी और इसी रंजिश के कारण मंगा जागतेज को ढूंढ रहा था जो सोमवार दोपहर रेरु पिंड में आमने-सामने हो गए।

पहले तो उक्त लोगों ने रेरू पिंड में गोलियां चलाई और फिर बाद में पठानकोट चौक पर दोनो पक्ष भिड़ गए और आधा दर्जन के करीब गोलियां चला दी। इस दौरान एक थार को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष रेरु पिंड के ही है जो आपस में दूर से रिश्तेदार भी लगते है। इस विवाद में दो लोगों को गोलियां लगने की भी खबर है, जिन्हे कपूर अस्पताल ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News