जालंधर में चली गोलियां, कोलोनाइजर पर थार सवार ने चलाई गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 06:22 PM (IST)

फिल्लौर (अमृत भाखड़ी): जालंधर के फिल्लौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि शनिवार देर सांय उस समय दहशत फैल गई जब अटवाल हाउस कॉलोनी के मालिक मंदीप सिंह उर्फ गोरा पर अज्ञात हमलावरों ने दफ्तर के बाहर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोरा अपने दफ्तर में बैठे थे, तभी थार सवार हमलावर पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाकर गोलियां चला दीं। गोरा के साथ मौजूद लोगों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर घबराकर मौके से नवांशहर की तरफ फरार हो गए। गोरा के एक साथी के गोली लगी है। जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

CCTV में आया आरोपी का चेहरा:

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। CCTV फुटेज में एक हमलावर की पहचान राहुल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राहुल दो दिन पहले एक स्थानीय पत्रकार के घर भी रेकी करने गया था, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह हमला पहले से प्लान किया गया था।

विदेश से आया था गोरा, आज जाना था वापस

जानकारी के अनुसार, मंदीप सिंह गोरा पर हमनला करने वाला राहुल नाम का शख्स हाल ही में विदेश से भारत आया था और आज ही वापस जाने वाला था। विदेश जाने से पहले उसने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे संदेह है कि वह गैंगस्टरों के साथ मिला हुआ है। गोरा को कुछ दिन से रंगदारी के लिए फोन कॉल आ रहे थे। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News