Jalandhar : नशा तस्करों पर चला पुलिस का डंडा, गांजा और हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:54 PM (IST)

जालंधर : नशे की तस्करी और इसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए चल रही विशेष मुहिम के तहत जालंधर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग कार्रवाइयों के दौरान कुल 150 ग्राम गांजा सहित दो कुख्यात नशा तस्करों और नशा करते हुए 15 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों और सप्लायर्स पर शिकंजा कसने के लिए उनकी टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। ADCP–1 आकरशी जैन, ACP सेंट्रल अमनदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी, जिसने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढोला राम, पुत्र रत्ती राम, मकान नंबर 1172, भीम नगर काजी मंडी, जालंधर और सीमा पत्नी सुनील, निवासी तंदूर वाली गली, भीम नगर काजी मंडी, जालंधर के रूप में हुई। आरोपी ढोला राम के कब्जे से 100 ग्राम गांजा और सीमा के कब्जे से 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 288, दिनांक 06.10.2025, धारा 20 NDPS एक्ट, थाना रामा मंडी, जालंधर में दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आगे बताया कि एक अन्य कार्रवाई के दौरान थाना रामा मंडी पुलिस पार्टी गश्त और तलाशी के लिए भैरपुरसा के पास प्रताप पैलेस लधदेवाली चौक पर मौजूद थी। इस दौरान एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि PB08 रेस्टोरेंट लधदेवाली में कुछ युवक नशा कर रहे हैं और उनके पास मारु हथियार भी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 15 व्यक्तियों को नशा करते हुए गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 3 पन्निया लिबड़ियां, 2 लीटर, 3 दातार और 2 खंजर बरामद किए गए।
इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 289, दिनांक 07.10.2025, NDPS एक्ट की धारा 27 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना रामा मंडी, जालंधर में दर्ज किया गया।