बड़ी खबर: जालंधर में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:32 PM (IST)

जालंधर(वरुण): जालंधर में आए दिन फायरिंग होने की खबरे सामने आती रहती है। इसी क्रम में जालंधर में एक बार फिर से गोलियां चलने की खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने दोआबा चौंक के सोडल रोड पर स्थित बाबा पीवीसी के मालिक पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। पता चला है कि इस दौरान करीब 15 राउंड फायर किए गए। ये भी जानकारी मिली है की दो गुटों में आपसी रंजिश के दौरान ये फायरिंग हुई है। बाबा पीवीसी में काम करने वाली ऋतु ने बताया कि करीब 1:30 बजे जब रोज की तरह दुकान में काम कर रहे थे तो करीब 5 नकाबपोश युवक घुस आए और आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी।
PunjabKesari
मिली जानकारी अनुसार इस घटना में गुरमीत सिंह टिंकू की गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल मामले की जांच के लिए थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।  मामले को लेकर पुलिस ने लल्ली तथा पुनीत सहित 6 लोगों पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तालाश में छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News