पंजाब में कोर्ट के बाहर चली अंधाधुंध गोलियां, फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 02:11 PM (IST)

मोगा (कशीश): मोगा की जिला कचहरी के बाहर आज उस समय माहौल खराब हो गया जब 2 गुटों के बीच अंधाधुंध गोलियां चल गई। सूत्रों अनुसार यह मामला गैंगवार का हो सकता है। फिलहाल पुलिस द्वारा सारे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह वारदात मोगा कचहरी के बाहर पार्किंग के पास हुई। फिलहाल पुलिस मौके पर है।घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार इस दौरान कई राऊंड फायर हुई। फिलहाल इस गोलिबारी में किसी तरह के जानी नुक्सान की खबर नहीं है जबकि एक कार के शीशे टूटे है।