Breaking : पंजाब में फायरिंग, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने युवक पर चलाई गोलियां
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 06:22 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक नौजवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। फायरिंग दौरान नौजवान की लात में 2 गोलियां लगी, जिससे कि वह बुरी तरह से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है। युवक कुलचे की दुकान पर काम करता है। वहीं अस्पताल में उपचाराधीन युवक का कहना है कि उस पर पहले भी जानलेवा हमला था, और आज फिर से एक बार उस पर गोलियां चलाई गई हैं। युवक का कहना है कि आज कुछ अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तथा उस पर जानलेवा हमला कर फायरिंग कर दी। जिससे कि 2 गोलियां उसकी लात में लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन जारी है।