पंजाब के इस जिले में फायरिंग, झगड़े दौरान युवक पर चली गोली

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 11:46 PM (IST)

बटाला (बेरी, साहिल): जालंधर रोड पर स्थित एक आईलैटस सैंटर के बाहर दो पक्षों में हुए झगड़े दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। इस संबंधी और जानकारी देते हुए डी.एस.पी सिटी ललित कुमार ने बताया कि आज शाम समय जालंधर रोड चिट्टी ग्राऊंड  के समीप स्थित एक आईलैटस सैंटर के बाहर 2 पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक युवक द्वारा दूसरी पक्ष के युवक पर गोली चला दी गई परन्तु वह बाल बाल बच गया। जबकि गोली चलाने वाला युवक अपने साथियों सहित कार में बैठ कर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटनास्थल से एक खोल भी बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News