पहले जेल में की आत्महत्या की कोशिश, फिर अस्पताल में ASI पर हमला कर फरार हुआ कैदी

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 04:01 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): बठिंडा के सिविल अस्पताल में उस समय पर हड़कंप मच गया जब इलाज अधीन एक कैदी एएसआई पर हमला कर वहां से फरार हो गया। जख्मी एएसई मोहन लाल ने बताया कि इस कैदी ने जेल में पहले खुदकुशी करने की कोशिश की थी, इसके बाद इसको अस्पताल दाखिल करवाया गया। एएसआई ने बताया कि सुबह कैदी बलकार सिंह ने कहा कि उसके दर्द हो रही है और उसे डाक्टर के पास ले कर जाय गया, जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो कैदी ने उसके गले में तौलिया डाल कर गला घोंट दिया और बाद में मौके से फ़रार हो गया। 

पुलिस मुताबिक फरार हुआ कैदी जालंधर का रहने वाला था और उस पर ऐन्न. डी. पी. ऐस्स. एक्ट के अंतर्गत बरनाला में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद काफी समय से वह बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद था। फिलहाल पुलिस की तरफ से कैदी की खोज की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News