Punjab : इस वारदात की फिराक में बैठे थे 5 आरोपी, चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:34 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): डी.एस.पी. फरीदकोट तरलोचन सिंह बताया कि डा. प्रज्ञा जैन एस.एस.पी फरीदकोट के दिशा निर्देशों के अनुसार संगठित अपराध के खिलाफ चलाई गई एक निर्णायक मुहिम के तहत थाना सदर फरीदकोट की ओर से लूटपाट करने की फिराक में बैठे गिरोह में शामिल 5 आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू किया गया है।

उन्होंने बतया कि इंस्पैक्टर राजेश कुमार मुख्य अफसर थाना सदर फरीदकोट की निगरानी में गत दिनों पुलिस पार्टी ने नैशनल हाईवे गांव पक्का के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ बुरे तत्व गांवों को जाते रास्तों पर लूटपाट करने के आदि हैं जो तेजधार हथियार लेकर गांव क्लेर से आगे नैशनल हाईवे पर बंद पड़े ईंटों वाले भट्ठे पर लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी की ओर से तुरंत मौके पर रेड करके बठिंडा निवासी 5 लड़कों मनजिंदर सिंह उर्फ मनी, सुखमंदर सिंह उर्फ बिल्ला, प्रदीप सिंह वासी, बलराज सिंह उर्फ प्रधान व कुलविंदर सिंह उर्फ ढिल्लों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों से 1 सिटी हांडा कार, 1 मोटरसाइकिल, 3 कापे, 1 खंडा व 1 लोहे की राड बरामद हुई है व उनके खिलाफ थाना सदर फरीदकोट में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मुलजिमों के खिलाफ अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila